जयपुर: राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे ने भजन लाल सरकार को करारा झटका दिया है. उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और दस दिन पहले कैबिनेट मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर ने उन्हें 12570 वोटों से शिकस्त दी है.
कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर कांग्रेस ने जताई थी आपत्ति
जब चुनाव से पहले भाजपा ने किसी प्रत्याशी को मंत्री बनाया तो कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते नाराजगी जाहिर की थी. जब सुरेंद्र पाल सिंर टीटी को कैबिनेट मंत्री बनाया गया तो कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है. कांग्रेस ने आगे कहा था कि भाजपा मतदताओं को प्रलोभन दे रही है.
5 जनवरी को हुई थी वोटिंग
करणपुर विधानसभा सीट पर 25 नवंबर को मतदान नहीं हुआ था. इस सीट से 75 साल के कांग्रेस नेता गुरमीत सिंह चुनाव लड़ने वाले थे, लेकिन 15 नवंबर को उनका निधन हो गया था. चुनाव आयोग ने इस सीट पर 5 जनवरी को वोटिंग करवाई और कांग्रेस ने रूपिंदर सिंह कूनर को प्रत्याशी बनाया.
अशोक गहलोत ने जताई खुशी
कांग्रेस की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,”श्रीकरणपुर में कांग्रेस समिति श्री रुपिंदर सिंह कुन्नर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”
उन्होंने आगे कहा,”यह जीत स्व. अनंत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्य को समर्पित है. श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है.
BJP सरकार बनने के बाद हम कमजोर नहीं हुए: गहलोत
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,”इस चुनाव ने कई संदेश दिए हैं. बीजेपी का अहंकार और जिस तरह से उन्होंने नैतिकता को त्याग दिया है. मैंने पहले कहा था कि हम शानदार जीत दर्ज करेंगे. लोग समझ गए हैं कि सरकार बनने के बाद भी हम कमजोर नहीं हुए हैं. इससे आगामी लोकसभा चुनाव में फायदा होगा.”
राजस्थान कांग्रेस ने कसा तंज
सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के चुनाव हार जाने पर राजस्थान कांग्रेस ने भी तंज कसा है. राजस्थान कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं.