नई दिल्ली. Rajya Sabha में विपक्ष के नेता Mallikarjun Kharge ने मंगलवार को Operation Sindoor पर चर्चा के दौरान केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने Pahalgam Terror Attack को लेकर सुरक्षा चूक (Security Failure) का मुद्दा उठाया और सरकार से जवाब मांगा कि हमले से पहले इन आतंकियों के hideouts की जानकारी क्यों नहीं थी।
हम बार-बार पाकिस्तान की निंदा करते हैं
खड़गे ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को याद करते हुए कहा कि मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई, छोटे बच्चों ने पापा को खोया और बेबस औरतें अश्रुओं के साथ खड़ी रहीं। हमने पहलगाम में अपनों को मरते देखा है। उन्होंने इस दर्दनाक घटना को आतंकियों की बर्बरता बताते हुए पाकिस्तान की भी आलोचना की और कहा कि हम बार-बार पाकिस्तान की निंदा करते हैं, लेकिन सरकार के लोग उन्हें गले लगाते हैं और उनके भोज में शामिल होते हैं।
Kharge ने साफ तौर पर सरकार पर Security Lapse in Kashmir का आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला सिस्टम की असफलता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि जब Lieutenant Governor खुद सुरक्षा में चूक की बात मान चुके हैं, तो जिम्मेदार लोगों को इस्तीफा देना चाहिए।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि All Party Meeting on Operation Sindoor में PM Narendra Modi क्यों नहीं शामिल हुए। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी जवाब मांगा कि जब जानकारी पहले से थी, तो adequate security measures क्यों नहीं लिए गए?