शिमला. पंजाब के मोहाली स्थित चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के छात्रावास में छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले की जांच की आंच हिमाचल प्रदेश के शिमला तक पहुंच गई है.
हिमाचल से दो गिरफ्तार
छात्राओं के आपत्तिजनक एमएमएस मामले में शामिल शिमला के रोहड़ू के संगटेड़ी गांव के रहने वाले सनी मेहता (23) को गिरफ्तार किया गया है. शिमला पुलिस ने उसे रोहड़ू से पकड़ा और पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया. सनी के भाई से भी पूछताछ की गई है.
वहीं, शिमला के ढली से भी एक 31 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है. डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि इस मामले में शिमला पुलिस पंजाब पुलिस का पूरा सहयोग कर रही है. खरड़ यूनिवर्सिटी में एमबीए कर रही एमएमएस बनाने वाली आरोपी छात्रा भी रोहड़ू के एक व्यवसायी की बेटी है.
आरोपी छात्रा ने एमएमएस अपने साथी सनी को भेजे थे. पंजाब पुलिस से सूचना मिलने के बाद शिमला पुलिस ने मौके पर जाकर आरोपी छात्रा के साथी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. डीजीपी कुंडू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शिमला मोनिका भुटुंगरू इस मामले में एसएसपी मोहाली के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं.
पंजाब पुलिस का सहयोग किया जा रहा : सीएम जयराम
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. पंजाब पुलिस ने हिमाचल पुलिस से सहयोग मांगा था. डीजीपी संजय कुंडू को कहा गया है कि इस बारे में मोहाली पुलिस का सहयोग करें और कार्रवाई करें. हिमाचल पुलिस सहयोग कर रही है. जो भी दोषी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
अभिभावक चिंतित
हिमाचल प्रदेश से भी बड़ी संख्या में विद्यार्थी पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ स्थित विभिन्न निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ते हैं. निजी यूनिवर्सिटी की छात्राओं के अश्लील एमएमएस बनाकर वायरल करने की सूचना मिलते ही अभिभावक चिंतित हैं. कई अभिभावक चंडीगढ़ रवाना हो गए.
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो से गरमाया रहा शिमला शहर
राजधानी शिमला में रविवार दिन भर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के सोशल मीडिया पर वायरल एमएमएस की चर्चा रही. सुबह से ही शहरवासी इस बारे में अपडेट लेते दिखे. दोपहर के समय अचानक एक युवक और युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शहर के कई कारोबारियों के पास भी यह फोटो पहुंचा. सोशल मीडिया पर इस युवक को इस मामले का आरोपी बताया गया.