नई दिल्ली. देश के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनाव के अलावा 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उप-चुनाव के नतीजे लगभग साफ हो गये हैं. ताजा जानकारी के अनुसार, त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा सहयोगियों के साथ सत्ता में लौट रही है तो वहीं मेघालय में पेंच फंसता हुआ नजर आ रहा है. यहां त्रिशंकु सरकार की आशंका नजर आ रही है.
क्या कहते हैं आयोग के आंकड़ें
त्रिपुरा
चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी 32 सीट जीत चुकी है. वहीं, सीपीआई (एम) ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की तो कांग्रेस को 3 सीट नसीब हुई हैं. टिपरा मोथा पार्टी ने त्रिपुरा की 13 सीटों पर जीत हासिल की. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बरदोवाली सीट से चुनाव जीत गए हैं. वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक भी धनपुर सीट से चुनाव जीत गई हैं.

मेघालय
मेघालय में कोनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने इस बार अकेले चुनाव लड़ा और राज्य की 60 में से 21 सीटों पर जीत दर्ज कर चूके हैं वहीं 5 सीटों पर आगे है. उसे बहुमत के निशान तक पहुंचने के लिए कम से कम पांच और सीटों की जरूरत है.

मेघालय में कॉनराड संगमा को वेस्ट गारो हिल्स की दक्षिण तुरा (ST) सीट से और नगालैंड में नेफ्यू रियो को कोहिमा की नॉर्दन अंगामी II (ST) सीट पर जीत मिली है. मेघालय में पहली बार चुनाव लड़ रही तृणमूल कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, एक्जिट पोल की भविष्यवाणी को धता बताते हुए कांग्रेस ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी को मेघालय में 2 सीटों पर जीत मिली है.
नागालैंड
चुनाव आयोग के अनुसार, नगालैंड की 60 में से 59 सीटों पर प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कर ली है, जबकि 1 सीट पर वोटों की गिनती अभी भी जारी है. जारी आंकड़ों के अनुसार, भाजपा ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) 25 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने भी 2 सीटों पर जीत दर्ज की है की है.

नागालैंड में बीजेपी और उसके सहयोगी एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी) 38 सीटों पर आगे चल रहे हैं. पिछली बार की तुलना में ये आठ सीट अधिक है.